अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने लिया यूपी के दो गाँवों को गोद

जन्नत-2 फिल्म से पहचान बनाने वाली ईशा गुप्ता को समाज सेवा का भी शौक है,अक्सर समाज सेवा से जुड़ी खबरेंआती रहती हैं। इस बार भी ईशा गुप्ता ने एक नेक काम करने की सोची है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के दो गाँवों को गोद लिया है।
ईशा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के दो गांव गोद लिए हैं। इसके पीछे उनका मकसद इन गाँवों में शिक्षा व्यवस्था को सही कराना है। इस बारे में ईशा ने कहा कि सभी को पढ़ने का पूरा अधिकार है। कई ऐसे बच्चे गांव-गांव में मौजूद हैं जो पढ़ना चाहते हैं पर रिसोर्सेस की कमी के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं इन बच्चों की इस सिलसिले में कुछ सहायता कर पाती हूं तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। ईशा दिल्ली बेस्ड एनजीओ 'पहल' की सहायता से इस काम के पूरा करेगीं।
जन्नत 2 फेम ईशा गुप्ता फिल्मों में काम करने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने भारत में खेलने वाले गरीब फुटबॉलर्स को अच्छी ट्रेनिंग के लिए एक एकेडमी खोलने की घोषणा की थी। ईशा के करीबी सूत्रों ने बताया दोनों गाँवों के बीच तीन ऐसे स्कूल हैं जिनकी वो सहायता कर रही हैं या तो ये स्कूल स्थानीय निवासियों की पहुंच से दूरी पर हैं या फिर वो बेसिक सुविधाएं दे पाने में सक्षम नहीं हैं, दोनों ही तरहों से उन्हें अपग्रेड करने की जरूरत है। ईशा के फुटबॉल एकेडमी की योजना भी जून से अमल में आ जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
