अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान ये तीनों दिग्गज कलाकार कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। ये तीनों कलाकार सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। वैसे भी सलमान की फिल्मों को लोग इस कदर पसंद करते हैं कि उनकी फिल्म सिनेमाघर में आई नहीं की हर शो फुल जाता है। वैसे अमिताभ और सलमान और शाहरुख का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन का गजब का अंदाज देखने को मिल रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो किसी इवेंट के दौरान का लग रहा है और स्टेज पर बिग बी , शाहरुख और सलमान की जोड़ी नजर आ रही है। कमाल की बात ये है कि तीनों ने एक जैसा लुक कैरी किया हुआ है। काला सूट पनकर और काले चश्में लगातार तीनों ही स्टार बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं वीडियो में पहले शाहरुख खान का गाना बजता है, बादशाह ओह बादशाह, जिसे तीनों साथ में गाते हैं। अगला गाना अमिताभ का बजता है, इस गाने में अमिताभ का सलमान-शाहरुख पूरा साथ देते हैं। लेकिन मजा तो तब आता है जब गाना सलमान का बजता है और शाहरुख और अमिताभ भी उसे गुनगनाते हैं।
सलमान खान की फिल्म साजन का टाइटल सॉन्ग प्ले होता है। सलमान खान इस गाने को पूरे दिल से गाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल हैं, देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार। ये गाना सलमान की हिट फिल्म का है। इस वायरल हो रहे क्लिप का पूरा वीडियो आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर इन तीनों स्टार्स के इस वीडियो पर मीम्स बन रहे हैं और लोगों को अपने पुराने दिन भी इसे देखकर याद आ रहे हैं।
शाहरुख और अमिताभ ने साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों ने साथ में बड़ी-बड़ी हिट फिल्में दी हैं। वहीं अमिताभ और सलमान ने भी बागवान जैसी फिल्मों में साथ स्क्रीन शेयर की है। कई फिल्मों में सलमान ने बिग बी के बेटे का रोल निभाया है।