
पिछले सप्ताह ईद पर दो फिल्में प्रदर्शित होने से टिकट खिड़की पर चहल पहल दिखी थी। इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्मों को उतना फायदा नहीं मिला।इस सप्ताह टिकट खिड़की पर दो फिल्में प्रदर्शित हुई। दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। विद्या बालन और प्रतीक गांधी अभिनीत दो और दो प्यार को देश भर में करीब 814 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। पति पत्नी के रिश्तों पर आधारित इस फिल्म को अच्छी प्रतिकृया मिली। फिर भी फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पाई।
शुक्रवार को फिल्म को 55 लाख की ओपनिंग मिली। शनिवार को 72 प्रतिशत के साथ फिल्म ने 95 लाख की कमाई करी। रिलीज के पहले दो दिन फिल्म की कुल कमाई 1.5 करोड़ रही। वहीं दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म लव सेक्स और धोका टिकट खिड़की के साथ साथ निराशाजनक फिल्म रही। इस फिल्म को 15 लाख की ओपनिंग मिली।वहीं रिलीज के पहले दो दिन फिल्म 27 लाख की कमाई कर पाई।