बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद आरोपी अनुज थपन को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी अनुज ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने की कोशिश की। इस घटना के बाद आरोपी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, आरोपी को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई है
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता पुलिस की गिरफ्त में अभी भी हैं। इन दोनों आरोपियो ने बीती 14 अप्रैल को सलमान खान के घर बाहर सुबह 5 बजे फायरिंग की थी।