
इस बार अगस्त का महीना बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने में काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 15 अगस्त को थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए आ रही हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार, संजय दत्त, राजकुमार राव जैसे एक्टर्स की फिल्में शामिल हैं। चलिए, आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
स्त्री 2 (Stree 2)
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। बता दें, यह फिल्म अभी तक की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसको दर्शक सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि स्त्री 2 दर्शकों को कितना पसंद आती है। उसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा।
खेल खेल में
अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह फिल्म भी स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, फिल्म में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू , वाणी कपूर जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं। वहीं, फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
डबल आईस्मार्ट
फिल्म डबल आईस्मार्ट पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, इस फिल्म में संजय दत्त अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। बता दें, यह फिल्म भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से संजय दत्त काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगे।
वेदा
फिल्म वेदा 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, शरवरी बाघ के अलावा तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं। वहीं इन एक्टर्स के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं।
फिल्मों के शौकीन हैं और महीने के शुरुआत में ही फिल्मों की रिलीज डेट को नोट कर लेना पसंद कर लेते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगस्त 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने 1-2 नहीं बल्कि 11 धांसू फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. इस महीने मिस्ट्री-थ्रिलर, स्पाई-थ्रिलर, हॉरर-थ्रिलर से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का तड़का लगने वाला है. तो चलिए हम आपको इनकी रिलीज डेट के बारे में बता देते हैं.फिल्मों के शौकीन हैं और महीने के शुरुआत में ही फिल्मों की रिलीज डेट को नोट कर लेना पसंद कर लेते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगस्त 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने 1-2 नहीं बल्कि 11 धांसू फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. इस महीने मिस्ट्री-थ्रिलर, स्पाई-थ्रिलर, हॉरर-थ्रिलर से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का तड़का लगने वाला है. तो चलिए हम आपको इनकी रिलीज डेट के