सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में लीड भूमिका निभाने में किसी भी एक्ट्रेस की दिलचस्पी नहीं थी। प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में कोंकणा सेन शर्मा को लीड रोल में लेने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कंगना रनौत के नाम का सुझाव दिया.
न्यूज18 छपी खबर के मुताबिक, शैलेश आर सिंह ने बताया कि वह और आनंद एल राय फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे। वे दोनों टेलीविजन इंडस्ट्री के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे। शैलेश आर सिंह ने कहा, ”आनंद की ‘स्ट्रेंजर्स’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रही थी. जबकि मैं ‘दिल कबड्डी’ को प्रोड्यूसर कर रहा था. फिल्म के डीओपी अनय गोस्वामी ने मुझे आनंद से मिलने और ‘तनु वेड्स मनु’ की स्टोरी सुनने को कहा। मुझे शुरू में फिल्म को प्रोड्यूस करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि मैं ‘दिल कबड्डी’ में व्यस्त था और एक और फिल्म कतार में थी, जिसमें कई टॉप कलाकार अभिनय करने वाले थे। तारीखों के मुद्दों और कई अन्य कारणों से मैंने आनंद से कहा कि मुझे इस तरह की फिल्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वह इस बात पर जोर देते रहे कि मैं उनके साथ एक मीटिंग करूं।”