टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का रोल कर चुके एक्टर गुरुचरण सिंह की लापाता होने की खबर से शो में उनकी पत्नी मिसेज सोढ़ी का रोल कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री को बड़ा शॉक्ड लगा है। एक इंटरव्यू में जेनिफर ने गुरुचरण के लापता होने की खबरों पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है, मैं आशा करती हूं कि वह जहां भी हो सुरक्षित हो, यह बहुत शॉकिंग हैं, उनके सुरक्षित होने की कामना करती हूं, वह बहुत आध्यात्मिक और बेहतर इंसान हैं’।
जेनिफर से जब यह पूछा गया कि जब 2020 में उन्होंने शो छोड़ा था, तो क्या वह उनके कॉन्टैक्ट में थीं? इस बार एक्ट्रेस ने कहा, मैं उनसे पिछली जून से कॉन्टैक्ट में नहीं हूं, इसके बाद से हम दोनों की बातचीत नहीं हुई है, इससे पहले हम टच में थे, इससे पहले उन्होंने मुझे तारक मेहता 4 हजार एपिसोड पूरे होने पर बधाई भेजी थी।
एक्टर के पिता ने उनकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस शिकायत में लिखा था, ‘मेरा बेटा गुरुचरण जिसकी उम्र 50 साल है, 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ था, वह फ्लाइट के जरिए एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचा और ना ही वह घर लौटा और उसका फोन भी नहीं लग रहा है, वह दिमागी तौर पर बिल्कुल फिट है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है।