जानिए तापसी पन्नू की थप्पड़ का बॉक्स ऑफिस पर क्या पड़ा असर

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ रिलीज हो गई है और पहले दिन ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है। थप्पड़ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में रही है और इसने कई ऐसे सवाल खड़े किए जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। 'थप्पड़' को फिल्म समीक्षकों ने भी अच्छी रेटिंग दी है।
फिल्म ने पहले दिन ही अनुमान के मुताबिक तीन करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को वीकेंड पर भी फायदा मिलेगा और कलेक्शन में उछाल आ सकता है। इसका पहले दिन का कलेक्शन कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' से ज्यादा रही है। थप्पड़' फिल्म का बजट 22 करोड़ है और इसे भारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में तापसी पन्नू की ऐक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। 'थप्पड़' फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा पवैल गुलाटी, माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा हैं। इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है।
यह खबर भी पढ़ें- जे. जयललिता का सफर: कॉलीवुड से राजनीति तक
इस फिल्म से पहले तापसी की फिल्म 'सांड की आंख' रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी ने एक शूटर दादी का किरदार निभाया था। थप्पड़ में वो एक गृहिणी अमृता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में तापसी को उसका पति थप्पड़ मारता है और फिल्म का मुद्दा यही है कि थप्पड़ मारा क्यों? आम जिंदगी में इस बात को बहुत ही नार्मल तरीके से लिया जाता है लेकिन फिल्म में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया है कि प्यार में मार-पीट की कोई जगह नहीं होती।
इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को UN Women India ने भी सपोर्ट किया है इसके अलावा कई Ngo जो घरेलू हिंसा और महिला मुद्दों पर काम करते हैं फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।
इस कैटेगरी की अन्य खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
