
टी-सीरीज के सह-संस्थापक एवं अभिनेता कृष्ण कुमार की किशोर उम्र बिटिया तिशा कुमार का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। तिशा विदेश में गंभीर बीमारी का इलाज करा रही थीं, लेकिन जिंदगी की यह जंग वह हार गईं। कृष्ण कुमार दिवंगत फिल्म निर्माता और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई हैं। तिशा के पिता कृष्ण कुमार कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 1995 में आई फिल्म ‘बेवफा सनम’ में कृष्ण कुमार, शिल्पा शिरोडकर, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आए। तिशा टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार की चचेरी बहन थीं।
तिशा केवल 20 साल की थीं और 18 जुलाई यानी गुरुवार को उन्होंने कैंसर से इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, तिशा कुमार कई साल से कैंसर से पीड़ित थीं। उनका जर्मनी में इलाज चल रहा था , जहां 18 जुलाई 2024 को उनकी मौत हो गई।
भूषण कुमार के चाचा हैं कृष्ण कुमार
कृष्ण कुमार टी सीरीज के एमडी और निर्माता-निर्देशक भूषण कुमार के चाचा हैं। मालूम हो कि भूषण कुमार दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं। तिशा भूषण कुमार की चचेही बहन थीं। महज 20 साल की उम्र में तिशा के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी है टी सीरीज
टी सीरीज एक फिल्म निर्माता और वितरक कंपनी है। मुख्य रूप से इसे बॉलीवुड म्यूजिक और भारतीय पॉप म्यूजिक के लिए जाना जाता है। इसकी स्थापना गुलशन कुमार ने की। वर्तमान में उनके बेटे गुलशन कुमार इसका कार्यभार संभाल रहे हैं। टीसीरीज की पहली फिल्म ‘तुम बिन’ है।