सुशांत ने फैन्स के साथ शेयर किया अपनी नई फिल्म राइफलमैन का टीजर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। केदारनाथ के हिट होने के बाद उनकी फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म में सुशांत के किरदार की लोग सराहना कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सुशांत की एक और फिल्म राइफलमैन का टीजर लॉन्च हो गया है। खुद सुशांत ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने आर्मी डे के मौके पर अपनी फिल्म का टीजर जारी किया। सुशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के लिए अपलोड करते रहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- रोहित शेट्टी की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'सिंबा'
राइफलमैन की निभा रहे हैं भूमिका
सुशांत ने अपनी अगली फिल्म रायफलमैन का टीजर शेयर करते हुए बताया कि इसमें वह एक राइफलमैन की ही भूमिका निभा रहे हैं। पोस्ट में सुशांत ने फिल्म की घोषणा करने के साथ ही आर्मी डे पर 'राइफलमैन' का टीजर भी शेयर किया है। पोस्ट के साथ सुशांत ने लिखा, 'तेजी से बढ़ता दुश्मन, बचाने के लिए एक बॉर्डर, एक बहादुर, आर्मी डे पर अपनी अगली फिल्म 'राइफलमैन' की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं।'
सुशांत इस वक्त चंबल की पृष्ठभूमि पर बनी अपनी फिल्म सोनचिड़िया के प्रमोशन को लेकर भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म 'केदारनाथ' थी, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा पर केन्द्रित थी। हालांकि फिल्म विवादों के केन्द्र में भी रही थी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
