क्या हो, जब भारतीय सिनेमा के दो सुपरस्टार सोशल मीडिया पर मस्ती के मोड में दिखें? बात कर रहे है बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की। कुछ दिन पहले मोहनलाल ने अवॉर्ड फंक्शन में ‘जवान’ के जोशीले गाने ‘जिंदा बंदा’ पर धांसू डांस परफॉर्मेंस दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को किंग खान ने साझा करते हुए मलयालम सुपरस्टार की तारीफ की थी। इस तारीफ के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों स्टार मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के ट्वीट का कंटीन्यू रिप्लाई दे रहे हैं।
किंग खान ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ‘इस गाने को मेरे लिए अब तक का सबसे खास बनाने के लिए मोहनलाल सर को धन्यवाद. काश मैंने इसे आपसे आधा भी अच्छा किया होता। लव यू सर और कब-कब घर पर डिनर का इंतजार करूंगा. आप ओजी जिंदा बंदा हैं।’
शाहरुख खान के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मोहनलाल ने लिखा, ‘डियर एसआरके, आपके जैसा कोई नहीं कर सकता। आप अपने क्लासिक, अनोखे अंदाज में ओजी जिंदा बंदा हैं और हमेशा रहेंगे। अपनी दयालू शब्दों के लिए धन्यवाद। इसके अलावा, सिर्फ रात का खाना? नाश्ते के दौरान कुछ जिंदा बंदा के साथ क्यों न ठुमके लगाए जाएं।