'बिग बॉस' के घर पहुंची सनी लियोनी, पूरा घर हुआ बेकाबू

पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं सनी लियोनी टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 10वें सीजन में बीते सोमवार को पहुंची। सनी लियोनी बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्हें बिग बॉस ने एक स्पेशल टास्क का जज बनाकर भेजा। यह टास्क नॉमिनेशन का हिस्सा है। इसके तहत घरवालों को कुछ ऐसे वायरल वीडियो बनाने हैं, जो सनी को इम्प्रेस कर सकें। जिसके वीडियो से सनी इम्प्रेस होंगी, वह नॉमिनेट नहीं होगा।
इसके बाद तो घर में कई दिलचस्प सीन देखने को मिले। कहीं किसी को पोल डांस करते देखा गया तो किसी की इंटीमेसी सामने आई। 'वायरल वीडियो फीवर' नाम के टास्क के लिए 'बिग बॉस' ने घरवालों को दो हिस्सों में बांट दिया। एक टीम की कैप्टेन लोपामुद्रा राउत और दूसरी टीम की कैप्टेन वीजे बानी को बनाया गया। लोपा की टीम में रोहन मेहरा, मनु पंजाबी, मोनालिसा और स्वामी ओमजी को रखा गया। जबकि बानी की टीम में गौरव चोपड़ा, राहुल देव, मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल शामिल हुए।
पहला सेटअप
इसके तहत कंटेस्टेंट को एक तबेला दिया गया। इस दौरान रोहन और मनु ने गाय और भैंस की भाषा में अपने मास्टर स्वामी ओमजी के बारे में बातचीत की। वहीं, बानी की टीम ने 'दीवार' फिल्म से एक सीन रीक्रिएट किया। इसमें गौरव अमिताभ बच्चन, बानी सुमित्रा देवी और मनवीर शशि कपूर का रोल करते दिखाई दिए।
दूसरा सेटअप
इसमें डिस्को था, इस दौरान लोपामुद्रा पोल डांस करती नजर आईं और रोहन-मनु हाथ में शराब का गिलास थामे इसे देख रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि लड़कियों का पोल डांस करना नॉर्मल बात है। इसलिए लड़कों को ट्राय करना चाहिए। फाइनली, रोहन और मनु को भी यह डांस करते देखा गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
