जल्द ही सनी देओल के बेटे करण देओल करेंगे बॉलीवुड में इंट्री

ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल भी सिने जगत में कदम रखने जा रहे हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'पल पल दिल के पास' सुनहरे पर्दे पर आएगी।
इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मनाली में होगी जिसकी तैयारी सनी देओल पिछले काफी समय से कर रहे हैं। सनी देओल ने बेटे करण की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है।'
बॉलीवुड में देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी की इंट्री इस फिल्म से होनेवाली है। पहली पीढ़ी धर्मेंद्र की रही, दूसरी पीढ़ी को उनके बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल और ऐश देओल ने मजबूत किया। अब सनी देओल के बेटे इंट्री करने को तैयार है।
करण की फिल्म को लेकर उत्साहित हैं सनी
सनी देओल ने अपने एक बयान में कहा था कि सनी देओल चाहते हैं कि उनके बेटे के फिल्मों की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे उनकी हुई थी। बॉलीवुड में उनकी इंट्री रोमांटिक फिल्म 'बेताब' से हुई थी जिसमें अमृता सिंह ने उनके आपोजिट काम किया था।
करण की तारीफ करते हुए सनी देओल ने यह भी बताया था कि एक्टिंग के साथ-साथ करण डांसिंग भी में कमाल है। सनी देओल अपने बेटे के डेब्यू को लेकर खासा उत्साहित हैं।
बता दें कि फिल्म 'पल पल दिल के पास' का निर्माण देओल परिवार का प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियो साथ मिलकर कर रहा है। सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के बाद अब जाकर किसी फिल्म के लिए जी स्टूडियो से हाथ मिलाया है। करण की पहली फिल्म को जी स्टूडियो और धर्मेन्द्र पेश करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
