साउथ मूवी 'सरैनोडु' ने बनाया रिकार्ड, यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अलु अर्जुन के चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में उनकी फिल्म सरैनोडु ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है। क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्मों को जहां भारत में ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती, वहीं तेलुगू फिल्म की हिंदी डबिंग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
यह मूवी है तेलुगू भाषा में बनी 'सरैनोडुश् जिसके हिन्दी वर्जन ने यू-टयूब पर रिकार्ड बनाया है। तेलुगू के मशहूर सुपरस्टार अलु अर्जुन की मूवी ‘सरैनोडु’ को यू-ट्यूब करीब 14.5 करोड़ व्यू मिल चुके हैं और 50 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। इसके बाद भी इस फिल्म को काफी देखा जा रहा है और देखने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ये फिल्म यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।
इस फिल्म ने बाक्स आफिस में भी तगड़ा कमाल किया था और रीजनल सिनेमा की फिल्म होने के बावजूद सवा सौ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली थी। सरेनोडु का हिंदी वर्जन 28 मई 2017 को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से इसे ऑनलाइन देखने वालों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बता दें कि सरैनोडु का अर्थ होता है अच्छा इंसान। इस फिल्म में हीरो अलु अर्जुन ऐसे ही इंसान की भूमिका में हैं। खास बात ये है कि मूवी को प्रोड्यूस अलु अर्जुन के पिता बोयापती श्रीनु ने किया है। फिल्म में अलु अर्जुन के साथ राकुल प्रीत सिंह, कैथरीन टेरसा और श्रीकांत भी हैं। इस फिल्म का बजट सिर्फ 50 करोड़ रुपये था लेकिन इसने 125 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ दक्षिण भारत में ही कर ली थी। फिलहाल तो इस फिल्म के यू-ट्यूब पर तहलका मचा देने से फिल्म से जुड़े सारे लोग बेहद खुश हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
