तो सात फेरों में बंध गई सोनाक्षी

पिछले 20 दिनों से सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल संग शादी को लेकर चर्चा में हैं। शुरुआत में सबको अफवाह मात्र लगी। यहां तक कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को भी बेटी की शादी की जानकारी नहीं थी। शत्रुघ्न ने तो मीडिया के सामने ही बयान दिया था कि उन्हें सोनाक्षी की शादी की जानकारी नहीं है। एक-दो दिन ही बाद ही उन्होंने कहा कि वह बेटी की शादी में जाएंगे। तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए 23 जून को सोनाक्षी-जहीर ने कोर्ट मैरिज की. कोर्ट मैरिज के बाद ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।

रेखा, काजोल, विद्या बालन, यूलिया वंतूर जैसी एक्ट्रेस होने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा की भाभी तरुणा सिन्हा ने लाइमलाइट लूट ली। तरुण सोनाक्षी के भाई की कुश की पत्नी हैं। सोनाक्षी की शादी में भले ही दोनों भाई नदारद दिखाई दिए। लेकिन भाभी, ससुर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिखाई दीं।

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में तरुणा सिन्हा छाईं रहीं। वह ननद सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर काफी खुश दिखाई दीं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन के लिए पेस्टल ग्रे टोन का शरारा सेट चुना. इसमें वह काफी खूबसूरत दिखीं। तरुणा के इस आउटफिट पर काफी हैवी वर्क था।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.