समाज की सच्चाई दिखा रहा है आशा भोसले का ये ट्वीट, हो रहा वायरल

ज्यादातर लोगों के लिए बिना मोबाइल फोन के जिंदगी के बारे में सोचना भी लगभग नामुमकिन सा है। नोमोफोबिया और द फियर ऑफ मिसिंग आउट (FOMO) जैसे टर्म्स ऐसे ही मोबाइल प्रेमियों के लिए बने हैं। मोबाइल की लत लोगों में इस कदर लग चुकी है कि उन्हें अपने साथ वालों का होश तक नहीं रहता और धीरे-धीरे ये लत एक बीमारी बन जाती है। हाल ही में आशा भोसले ने एक ट्वीट किया है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। आशा भोसले ने मोबाइल की इसी लत को हमारे सामने लाते हुए एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट एक रिएलिटी चेक की तरह है, जिसकी शायद हम सबको जरूरत है।
ट्विटर पर अपना एक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक तस्वीर के साथ देश की महान गायिका आशा भोसले ने लिखा - बगडोगरा से कोलकाता। बहुत अच्छा साथ, लेकिन फिर भी बात करने के लिए कोई नहीं है। शुक्रिया एलेक्जेंडर ग्राहम बेल। इस ट्वीट के साथ जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें सुदेश भोसले और सिद्धांत भोसले दूसरे गायक भी हैं जो अपने फोन में व्यस्त दिख रहे हैं।
आशा ताई का ये ट्वीट उन लोगों के लिए जो अपना समय किसी से बात करने में खर्च करने के बजाय अपने फोन में खर्च करना ज्यादा अच्छा समझते हैं। इस तस्वीर में सिर्फ आशा भोसले ही हैं जिनके हाथ में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है।
सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग आशा भोसले के इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि अगर उनके सामने आशा भोसले जैसी महान गायिका बैठी हो तो वे फोन की तरफ देखने की हिमाकत कर ही नहीं सकते।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
