कभी कलाकारों की कास्टिंग को लेकर कभी शूटिंग और कभी सेट से लीक हो रही तस्वीरों को लेकर फिल्म रामायण पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फ़िल्मकार निटतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण हाल ही में बौद्धिक सम्पदा को लेकर कानूनी मामलों में फंस गई थी।
दरअसल इस फिल्म को बनाने का अधिकार अल्लु मांटेना मीडिया बेंचर्स के पास है। यह कंपनी पिछले कुछ महीनों से इन अधिकारों के हस्तांतरण को लेकर प्राइम फोकस टेक्नोलोजीज नामक कंपनी से बातचीत कर रही थी। अधूरे भुगतान के कारण यह सौदा नहीं हो पाया और फिल्म कानूनी पचड़े में अटक गई। प्राइम फोकस फिल्म की सह निर्माता कंपनी है। इससे फिल्म के शे̮ड्यू्ल पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है।फिल्म से जुड़े सभी कर्मी अपने अपने तय समय के अनुसार ही काम कर रहे है। फिल्म में अभिनेता रणवीर कपूर अभिनेत्री सई पल्लवी हैं। सूत्रों के अनुसार इसके लिए फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों से एक साथ समय लिया गया है। निटेश नहीं चाहते है की कोई देरी हो।