
संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड ‘एनिमल’ की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद से फिल्मी फैंस रणबीर कपूर स्टारर फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘एनिमल’ के सिनेमाघरों में आने के बाद से ही ‘एनिमल पार्क’ को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन लगता है फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा होने वाला है। जी हां…हाल ही में संदीर रेड्डी वांगा ने एक इवेंट के दौरान एनिमल के सीक्वल पर अपडेट दिया है। संदीप रेड्डी वांगा के मुताबिक, ‘एनिमल’ के सीक्वल की शूटिंग 2026 में शुरू होगी।
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा का कहना है- ‘यह एनिमल से बड़ी और वाइल्ड होने वाली है।’ साथ ही यह भी कहा- ‘फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी।’ ‘एनिमल’ को लेकर यह अपडेट सामने आने के बाद फिल्मी फैंस एक बार फिर से रणबीर कपूर को खूंखार अवतार में देखने के लिए बेताब हो गए हैं।