15 दिन में फिल्में बनाकर दर्शकों का दिल जीत रहे बॉलीवुड फिल्ममेकर्स

हरामखोर : 16 दिन
बॉलीवुड में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' तो आप सबको याद ही होगी। जी हां, कम उम्र में प्यार में भटकने वालों पर बनी इस फिल्म के दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थकते। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को बनाने में मात्र सोलह दिन लगे थे। इतने कम समय में फिल्म बनाकर उसे दर्शकों के सामने पेश करने वालों को भी नहीं मालूम था कि यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आएगी।

जॉली एलएलबी 2 : 30 दिन
अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग प्रतिभा से लबरेज फिल्मों में शुमार जॉली एलएलबी टू को हर वर्ग ने नसंद किया। हो भी क्यों न, भारतीय न्यायप्रणाली को सवालों के घेरे में उठाने वाली इस मूवी सीरीज की कहानी ही कुछ ऐसी थी। हालांकि, इस बहुचर्चित फिल्म को बनाने में निर्देशक को सिर्फ 30 दिन लगे थे। उसके बाद भी दर्शकों को सटीक संवादों, शानदार अभिनय प्रतिभा से सजी फिल्म देखने को मिली। इसके लिए निर्देशक सुभाष कपूर ने सेट बनाने के बजाय हकीकत की जगहों पर ही फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी।

बरेली की बर्फी : 60 दिन
निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'बरेली की बर्फी' बॉलीवुड की एक रोमांटिक फिल्म थी। छोटे शहरों के किरदारों पर लिखी इस प्रेम कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म को बनाने में भी कोई लंबा समय नहीं लिया गया था। यह फिल्म मात्र साठ दिनों में बनकर दर्शकों के लिए तैयार हो गई थी। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ और बरेली में की गई थी।

काबिल : 77 दिन
नेत्रहीनों का किरदार निभाकर लोगों को अपनी अभिनय प्रतिभा का दीवाना बनाने वाले रितिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 'काबिल' को बनाने में सिर्फ 77 दिन लगे। बड़े कलाकारों को लेकर शूटिंग करने के बाद भी निर्देशक ने इतने कम समय में फिल्म की शूटिंग पूरी कर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। साथ ही, कम समय बड़ी फिल्म का निर्माण करके अपना प्रॉफिट भी बनाने में सफल रहे। बता दें कि इस फिल्म को बनाने के लिए 88 दिनों का लक्ष्य रखा गया था।

तनु वेड्स मनु : 30 दिन
फिल्म तनु वेड्स मनु को बनाने में सिर्फ तीस दिन लगे थे। कंगना रनौत ने इस फिल्म में शानदार अभिनय कर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दियाा था। लखनऊ और कानपुर के किरदारों पर बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

की एंड का : 45 दिन
आर बाल्की निर्देशित 'की एंड का' फिल्म को लोगों की काफी सराहना मिली थी। समाज में औरत और मर्द की भूमिका को प्रदर्शित करती और रूढ़ीवादी सोच पर सवाल उठाती इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसे बनाने में पूरी टीम को 45 दिन लगे थे।

हाउसफुल : 38 दिन
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल मात्र 38 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी। कम समय इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए फिल्म समीक्षकों ने पूरी टीम की काफी तारीफ की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
