दबंग 3 में ये बन सकती हैं सलमान की हीरोइन

दबंग-3 के लिए सलमान खान एक नया चेहरा लांच करने वाले हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान 'दबंग 3' बनाने की पुष्टि कर चुके हैं और यह फिल्म फिलहाल अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। खबर है सलमान की इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं।
दबंग में रज्जो के पिता के रोल में आए संजय की बेटी के रोल के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो नहीं बताई गई हैं लेकिन उनके पिता की बेहतरीन एक्टिंग को देखकर अब दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। दबंग 3' में सलमान के साथ एक नहीं बल्कि दो हीरोइनें रोमांस करेंगी और वो हैं 'सिंह इज ब्लिंग' की एमी जैक्सन और 'फैन' की वलूचा डिसूजा।
33 साल की वलूचा डिसूजा ने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले मॉडलिंग की। अपने करियर के शुरुआती दौर में बलूचा ने 2002 में सुपरमॉडल मार्क रॉबिन्सन से शादी की। वलूचा के तीन बच्चे हैं, 2013 में दोनों की शादी में दरार आ गई, जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए।
खबर थी कि इस फिल्म में मौनी रॉय एक कैमियो करने वाली हैं लेकिन खबरें वायरल होने के बाद मौनी ने बताया कि दबंग-3 में उनका कोई रोल नहीं है। कहा जा रहा था कि मौनी फिल्म में चुलबुल पांडेय के पहले लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आएंगी।
दबंग के अलावा सलमान के दूसरे फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल वह रेस-3 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के साथ-साथ 'भारत' और 'दबंग 3' पर भी काम चल रहा है। 'भारत' में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं। इसमें सलमान 17 से लेकर 70 साल तक के लुक में नजर आएंगे। सलमान और प्रियंका की साथ में यह चौथी फिल्म होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
