शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों के ही नहीं बल्कि दिल के भी बादशाह हैं। यह हम नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान का लोगों के प्रति निस्वार्थ व्यवहार बताता है। शाहरुख उन स्टार्स में सबसे खास हैं जिनहोने आज तक अपने फैंस का दिल नहीं दुखाया। इन दिनों शाहरुख अपनी आईपीएल टीम केकेआर के फाइनल में पहुचने की दुआ कर रहे हैं। वहीं बीते मुक़ाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
कहां मिले अपने इस फैन से?
केकेआर और हैदराबाद का मैच अहमदाबाद स्टेडियम में हुआ था। यहां शाहरुख खान अपने एक विकलांग फैंस से मिले और उसका दिन बना दिया। शाहरुख का यह डाई हार्ड फैन व्हील चेयर पर उनसे मिलने आया था। हालांकि शाहरुख खान की यहां तबीयत बिगड़ी हुई थी, जिसके चलते वह अस्पताल में भी भर्ती हुए, लेकिन शाहरुख खान अपने इस फैंस से जरूर मिले।
अब कैसी है शाहरुख की तबीयत
शाहरुख ने अपने इस स्पेशल फैन से मिलकर उसके साथ फोटो क्लिक कराए और उन पर खूब प्यार बरसाया। वहीं, इसके बाद किंग खान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि शाहरुख खान की तबीयत लू लगने से बिगड़ी है। अस्पताल में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और एक्ट्रेस जूही चावला उन्हें देखने पहुंची। जूही चावला ने बताया है कि शाहरुख खान की तबीयत में अब सुधार है।