फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ को इतिहास में तीसरी बार आईपीएल में जीत का ताज पहनाया गया। केकेआर ने सबसे एकतरफा आईपीएल खेला और फाइनल में सनराइजर्स को धूल चटाते हुए बाहर कर दिया।
बता दें कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ये रोमांचक मैच हुआ, जिसे देखने के लिए शाहरुख खान का पूरा परिवार वहां मौजूद था। उनकी बेटी सुहाना खान पर कैमरा लगातार टिका रहा। साथ ही, अनन्या पांडे, जूही चावला, शनाया कपूर, जान्हवी कपूर और राजकुमार राव जैसे स्टार्स भी स्टेडियम में शाहरुख की टीम को सपोर्ट करने के लिए आए थे। जैसे ही SRK की टीम ने जीत हासिल की, वैसे ही उनकी नेटवर्थ और कमाई के बारे में चर्चे शुरू हो गए।
शाहरुख खान को फैंस ‘किंग खान’ भी कहते हैं। वो बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं और अपनी संपत्ति और महंगी चीजों के लिए भी काफी फेमस हैं। शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 2024 में उनके पास करीब 6300 करोड़ रुपये हैं। यह बड़ी रकम उन फिल्मों से आती है, जिनमें वह काम करते हैं। उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट जो भी फिल्में बनाती है, जिन ब्रांडों का वह प्रचार करते हैं और उनके निवेश किए गए जगहों से भी किंग खान की कमाई होती है। वह आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक हैं। हर साल वह क्रिकेट से करीब 280 करोड़ रुपये कमाते हैं।