इरफान खान से मिलने पहुंचे शाहरुख, सौंपीं लंदन के घर की चाबियां

फिल्म अभिनेता इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं, इसके बाद से वह इलाज के लिए लंदन में हैं। इस बीमारी की वजह से इरफान की कई फिल्मों का काम भी रुका हुआ है। इस मुश्किल वक्त में उनके फैंस दुआ कर रहे हैं और शुभचिंतक उनकी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, मगर बॉलीवुड के बादशाह ने जो किया है, वह भावुक करने वाला है। शाहरुख खान उनसे मिलने पहुंचें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन पहुंचने के बाद शाहरुख मिलने के लिए इरफान के घर पहुंचे थे और फैमिली के साथ करीब 2 घंटे तक साथ रहे थे। यही नहीं, जाने से पहले उन्होंने इरफान को अपने लंदन वाले घर की चाबियां भी सौंपीं।
हाल ही में ऐक्टर ने एक नोट जारी किया था जो इस लड़ाई को बहादुरी से लड़ने के बारे में था। बता दें, लंदन जाने से कुछ दिनों पहले इरफान की पत्नी सुतापा ने ऐक्टर के करीबी दोस्तों में से एक और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फोन किया था। शाहरुख के ऐसा करने से अभिभूत होकर इरफान और उनकी फैमिली ने खुशी-खुशी ऐक्टर के घर की चाबियां स्वीकार कीं। शाहरुख ने ऐसा इसलिए किया ताकि इरफान और उनके परिवारवालों को घर जैसे माहौल का एहसास हो।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
