क्या कहा शाहरुख खान ने जब उनसे पूछा गया करियर और गौरी में से किस एक को चुनेंगे

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पर देश-दुनिया की लड़कियां फिदा हैं। लेकिन शाहरुख खान का दिल हमेशा से सिर्फ एक लड़की के लिए धड़का है, वो है गौरी खान। क्रस से पत्नी बनाने तक का सफर शाहरुख खान ने बॉलीवुड किंग बनने से पहले ही पूरा कर लिया था। गौरी के लिए शाहरुख की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, वह अपनी पत्नी से इस कदर प्यार करते हैं कि उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं।
दरअसल, 1992 में स्टारडस्ट मैगजीन को दिए अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था, 'मेरी पत्नी मेरे लिए पहले आती है। मैं आपको बता सकता हूं कि अगर कभी मेरे सामने करियर औऱ गौरी में से किसी एक को चुनने की बात आएगी, तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा। मेरा मतलब है कि मैं पागल हो जाऊंगा लेकिन गौरी के लिए। मेरे पास सिर्फ वही तो है। मैं उससे प्यार करता हूं। मैं उससे जुड़ा हुआ हूं।'
जहां एक तरफ फिल्मी जगत के स्टार तलाक और एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स के चर्चों से घिरे रहते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ गिने चुने ही ऐसे स्टार हैं जो हमेशा से अपने लाइफ पार्टनर के लिए लॉयल हैं। उनमें से ही एक शाहरुख खान भी हैं, जिस तरह से अपने सफल करियर के ऊपर अपनी पत्नी को चुना, वह बताता है कि एक्टर असल मायने में अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं। शाहरुख जिस तरह से अपनी पत्नी और करियर में चुनाव को लेकर शादी के शुरुआती दिनों में ही वह क्लीयर थे, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
आज के जमाने में लोगों के लिए करियर बहुत मायने रखता है, ऐसे में इसका जवाब बहुत कम ही लोग दे पाते हैं। अक्सर लोग प्यार की बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन जब मुसीबत आती है तो पार्टनर का साथ छोड़कर आसान रास्ता चुनना पंसद करते हैं। हालांकि ऐसे लोगों को किंग खान से कुछ सीख लेने की जरूरत है, जिन्हें अपने सक्सेसफुल करियर से ज्यादा पत्नी गौरी से प्यार है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
