इतनी सादगी : हैदराबाद में ठेले पर शॉपिंग करते दिखीं सारा अली खान और अमृता सिंह

अभिनेत्री सारा अली खान इस समय रणवीर सिंह के साथ आने वाली फिल्म 'सिंबा' को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त हैं। हालांकि ये उनकी दूसरी फिल्म है और पहली फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग इस समय हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है और सारा अली खान की एक फोटो वायरल हो रही है।
इस फोटो में अमृता सिंह और सारा अली खान हैदराबाद के प्रसिद्ध लाड बाजार में शॉपिंग करते हुए नजर आ रही हैं। लाड बाजार चारमीनार के पास स्थित है और काफी पुराना बाजार है। इस जगह पर रेड़ी और ठेलों पर दुकानें लगती है और आम लोग यहां पर खरीददारी करने आते है।
किसी ने सोचा भी नहीं होगी कि अमृता सिंह और सारा अली खान उनको यहां पर दिख जाएगी। बता दें कि खरीददारी करते हुए सारा अली खान और अमृता सिंह की फोटो किसी फैन ने क्लिक की और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इस फोटो को फैंस जमकर शेयर कर रहे है। हाल ही में सिंबा के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सारा अली खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और रोहित शेट्टी नजर आए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
