सलमान खान को क्यों कहा जाता है बॉलीवुड का भाई, क्या आप जानते हैं?

भाई एक ऐसा शब्द है जो शायद बॉलीवुड में अकेले सलमान खान के लिए गढ़ा गया। इससे पहले हम या तो हमारे अपने परिवार के भाइयों या मुंबई के माफिया के लिए 'भाई' शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं। सलमान ने इस शब्द को नए मायने दिए। सलमान खान एक यूनिवर्सल भाई हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे सलमान खान बॉलीवुड के भाई बन गए।
हमेशा परिवार के करीब
सलमान खान हमेशा अपने परिवार के करीब रहते हैं, 51 वर्ष की उम्र में भी वह अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं। सलमान खान की भतीजियां और भतीजे उन पर जान छिड़कते हैं। बहन अर्पिता खान की शादी में सलमान खान ने एक सगे भाई से भी बढ़कर हक अदा किया।
इसको देखकर लगता है कि हजारों लड़कियां ऐसी होंगी जो सलमान को प्रेमी से ज्यादा एक बड़े भाई के रूप में पसंद करती होंगी। हो सकता है कुंवारे सलमान खान को यह पसंद ना आए लेकिन ये एक बड़ा सच है!
इसके अलावा, उनके भाई अरबाज और सोहेल के जीवन में भी उनका योगदान है। 'जय हो' और 'दबंग' उन्होंने अपने अपने भाई-बहनों के साथ बनाई। पिछले दिन सोहेल खान की बर्थेडे पार्टी में उनके बड़े भाई सलमान खान ने अपने छोटे भाई को खास अंदाज में विश करते हुए एक गाना गाया।
बॉलीवुड में गॉड फादर
सलमान खान बॉलीवुड में कई कलाकारों के लिए गॉड फादर भी साबित हुए हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपने परिवार के लोगों को आगे बढ़ाया बल्कि कई नए कलाकारों को फिल्मी दुनिया में पहचानी दिलाई है। फिल्म इंडस्ट्री में कई नवोदित कलाकारों का करियर बनाया है। कई नए कलाकारों को फिल्मों में लाने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है।
जी हां बॉलीवुड में सलमान खान किसी गॉडफादर से कम नही हैं। हिमेश रश्मिया, कैटरीना से लेकर पुलकित सम्राट, सूरज पंचोली तक ऐसे कई सितारों को बड़ा ब्रेक दिलवाने वाले सलमान खान को लोग भगवान से कम नहीं मानते हैं।
दरियादिल इंसान
सलमान खान बड़े ही दरियादिल इंसान भी हैं। वह किसी की परवाह किए बगैर जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते हैं। सलमान ने ना सिर्फ बॉलीवुड में लोगों को मौका दिया बल्कि अन्य जगहों पर भी लोगों को रोजगार दिया है।
बच्चों के साथ उनके रिश्ते बेहद ही प्यारे हैं। सलमान ने हाल ही में एक 5 माह के प्री-मिच्योर बेबी की जान बचाई। बच्चे की मां की प्रेग्नेंसी के दौरान ही मौत हो गई थी। सलमान ने बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए एक करोड़ रुपए दिए, बंजरगी भाईजन की शूटिंग के दौरान उन्होंने कर्जत में सभी घरों पेंट करवाया, कश्मीर में कई गांवों को गोद लिया।
करोड़ों फैन्स के दिलों की धड़कन
अगर सलमान खान के फैन्स के सामने सलमान खान के पिता सलीम खान भी आकर कहें कि सलमान फलां-फलां काम करने में लायक नहीं हैं तो उनकों ये सुनना भी पसंद नहीं। यही कारण है कि वे अपने चहेते बॉलीवुड स्टार से बेपनहा मोहब्बत करते हैं। साल 2001 में हिट एंड रन केस के मामले के फैसले के दौरान उसके लिए दिन-रात दुआएं की, जो सलमान खान के काम भी आईं। इस तरह का प्यार वास्तव में खोजने मुश्किल है और वह हमेशा इसका सम्मान करते हैं।
यारों का यार
सलमान खान ने कभी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं रखी है। सच्चाई तो यह भी है कि ज्यादातर कलाकारों ने उन्होंने हमेशा 'भाई' का दर्जा ही दिया है। चाहे बात शाहरुख खान की हो या फिर अमीर खान। शाहरुख खान ने 'रईस' से पहले 'बजरंगी भाईजान' को लेकर ट्वीट किया तो आमिर खान की 'धूम 3' को 'बिग बॉस' पर सलमान खान ने लगातार प्रमोट किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
