सलमान ने उठाया अस्पताल में भर्ती अपनी कोस्टार को ठीक करने का जिम्मा

गंभीर बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल पिछले 5 दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। फिल्म 'वीरगति' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री की मदद के लिए आखिर सलमान खान सामने आए हैं। पूजा ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें वह सलमान खान से मदद की गुहार लगा रही थीं।
बॉलीवुड में अपनी दरिया-दिली के लिए पहचाने जाने वाले सलमान को पूजा के ऐसे हालातों की जानकारी नहीं थी। अपने 'दबंग टूर' के दौरान सलमान ने कहा कि, "हम ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे खयाल से आंटी (हेलन) इसका पहले से ही पूरा ध्यान रखती आ रही हैं। असल में मुझे पता ही नहीं था कि वह अपनी जिंदगी के इतने खराब हालातों का सामना कर रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह जल्द अच्छी हो जाएगी।"

एक्ट्रेस पूजा डडवाल इस वक्त टीबी और फेफड़ों संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। वे कई दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं। अपनी इस असहनीय बीमारी का सही से इलाज न मिलने के कारण पूजा की हालत और खराब हो गई। उनकी इस खबर की जानकारी मिलते ही भोजपुरी एक्टर रवि किशन सबसे पहले मदद के लिए सामने आए। उन्होंने अपने साथी के हाथों कुछ पैसे और फल पूजा तक अस्पताल में पहुंचवाए। रवि ने बताया कि उन्होंने पूजा के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बीमारी की वजह से पूजा के पति और परिवारवालों ने उन्हें छोड़ दिया है. बता दें, 'वीरगति' के अलावा पूजा 'हिंदुस्तान (2004)' और 'सिंधूर की सौगंध (2002)' में नजर आ चुकी हैं.
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
