एक ही मग से कॉफी पीते देखे गए सलमान और कैटरीना

बॉलीवुड में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी लोगों को कफी पसंद है। ऐसे में एक इवेंट में जब सलमान खान और कैटरीना कैफ एक ही मग से कॉफी पीते नजर आए तो फैन्स इस पर हैरान व खुश दोनों ही हैं। दरअसल, सलमान और कैट पुणे में Da-Bangg टूर की प्रेस कॉन्फ्रेस में मौजूद थे। इस दौरान दोनों स्टार्स को एक ही मग से कॉफी शेयर करते देखा गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बीच में सलमान व कैटरीना के ब्रेकअप की खबरें आई थीं लेकिन ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ये खबरें सामने आ रही हैं कि सलमान खान और कैटरीना रिलेशनशिप में हैं। अक्सर सलमान-कैट एक दूसरे के लिए खास एफर्ट्स करते नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ। इस बार सलमान खान और कैटरीना कैफ एक ही मग में साथ कॉफी पीते नजर आए।
वीडियो में सलमान कैटरीना की तरफ देखते हैं। कैट भी सलमान की तरफ देखती हैं। इसके बाद सलमान कॉफी का कप कैट की तरफ बढ़ाते हैं। तभी कैट सलमान के मग को पकड़ लेती हैं और कॉफी पीती हैं। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। वीडियो देख कर सलमान कैट के फैन ने कहा, ‘वर्ल्ड की बेस्ट जोड़ी। यह देख कर बहुत अच्छा लगा। शादी कर लो भाई।’ वहीं एक यूजर ने दोनों स्टार्स की टांग खींचते हुए लिखा, ‘अगर मैं यूलिया होती तो ये देख कर गुस्से में आ जाती।’
सलमान और कैटरीना कैफ ने पुणे में Da-Bangg टूर के दौरान परफॉर्मेंस भी दी था। दोनों स्टार्स ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘दिल दियां गल्लां’ पर रोमांटिक डांस किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
