जीशान अयूब की आवाज में सुनिए रोहित वेमुला का आखिरी खत

जीशान अयूब...नाम जुबां पर आते ही चेहरे पर मीठी मिस्री सी मुस्कान घुलने लगती है। याद आती है कभी रांझणा तो कभी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स। डॉली की डोली भी याद आती है। कितने अलग किरदार और कितनी प्यारी अदाकारी। मुमकिन है आपने जीशान को हिंदी कविता पढ़ते भी सुना हो। अगर सुना होगा तो उस आवाज से इश्क भी हो गया होगा। एक बार फिर जीशान की आवाज सुनाई दे रही है। घुप्प अंधेरे से छनती जीशान की आवाज हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रहे रोहित वेमुला का आखिरी पैगाम सुना रही है।
दरअसल, अपनी ऐक्टिंग से बॉलिवुड में अलग मुकाम हासिल कर चुके जीशान को हंसल मेहता ने एक शॉर्ट फिल्म के लिए चुना है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में जीशान कहीं नहीं हैं। न उनका चेहरा ही है। सिर्फ आवाज है, जो उनकी नहीं मानो खुद रोहित की है। रोहित ने दिसंबर की 15 तारीख को मौत गले लगाने से पहले एक खत लिखा था। उसी खत को आवाज देते हुए जीशान एक पल को भी यह अहसास नहीं होने देते कि उनका भी अस्तित्व है।
जीशान, हंसल मेहता और टीवी टुडे ग्रुप को इस शानदार पहल के लिए टीम इंडियावेव की तरफ से ढेर सारी बधाई। हम यह विडियो महज इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं कि यह आवाज दूर तलक जाए। जिन्होंने रोहित का आखिरी खत नहीं पढ़ा, उन्होंने एक सपने के मौत के अंत को नहीं महसूस किया। हम सब अपनी-अपनी जिंदगियों में ऐसे लम्हात से रू-ब-रू होते हैं। टूट जाते हैं, बिखर जाते हैं और सिमट जाते हैं किसी अंधेरी कोठरी में। रोहित भले ही अब हमारे बीच नहीं है, पर उसकी आवाज रहनी चाहिए। जो उसके साथ हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होनी चाहिए। इसलिए इस आवाज को न सिर्फ सुनिए, इसे दूसरों तक भी पहुंचाइए। कॉलेजों में पढ़ रहे हर हसीन सपने तक पहुंचाइए ताकि उन्हें भी इल्म रहे कि ख्वाबों का अधूरा अंत कितना खतरनाक होता है। अब नीचे देखिए, नहीं नहीं, सुनिए...रोहित का आखिरी खत...
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
