Deja Brew: दिल को छू लेगी, एक बेटे के आखों से मां की कहानी...

भावनाओं का कोई रंग नहीं होता, वैसे भी मां तो मां होती है, चाहें किसी की भी हो! अपने बच्चों के लिए तो मां पूरा जीवन करती ही रहती है, और जब बच्चा कुछ अपनी मां के लिए करता है, तो वो उस मां लिए सबसे खास पल होता है। यह कहानी एक मां और उसके बेटे की है। एक मां जिसने अपना सपना बेटे के लिए छोड़ा, अब वही बेटा मां के उसी सपने को पूरा कर रहा है
अगर बच्चे ने मां को उसके सपने से रूबरू करा दिया तो क्या कहने! हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर, एंकर, मॉडल और आरजे मंत्रा के बारे में। मंत्रा ने अपनी मां के लिए एक शॉर्ट फिल्म (Deja Brew) बनाई है। इस फिल्म की कहानी मंत्रा की मां चंद्रा दास गुप्ता के इर्द गिर्द घूमती है। यह शॉर्ट फिल्म 24 दिसंबर 2016 को पॉकेट फिल्मस के बैनर तले रिलीज हो रही है। यह फिल्म दुनियाभर में इंटरनेट पर रिलीज की जाएगी।
Deja Brew का ट्रेलर
इस फिल्म के बारे में बताते हुए आरजे मंत्रा भावुक होते हुए बताते हैं कि वो उनकी मां को एक बार फिर कैमरे के सामने देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि मंत्रा की मां चंद्रा दास 25 साल बाद किसी फिल्म के लिए काम करेंगी, इससे पहले वो बतौर थियेटर कलाकार और बंगाली फिल्मों और एक हिंदी फिल्म में काम कर चुकी हैं।
मंत्रा की मां का सफर
जानी मानी बंगाली अभिनेत्री चंद्रा दास गुप्ता ने केवल 8 साल की उम्र में अपनी पहली बंगाली फिल्म 'सिस्टर निवेदिता' में अभिनय किया था। दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल 'अली बाबा 40 चोर' में उन्होंने मरजीना का किरदार निभाया था। यही नहीं उन्होंने अमजद खान और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों के साथ एक हिंदी फिल्म में भी काम किया है। हालांकि इसके बाद उन्होंने अभिनय का क्षेत्र छोड़ दिया। अब जब करीब 25 साल बाद एक बार फिर उनके बेटे मंत्रा ने उनसे फिल्म में काम करने के लिए कहा तो वो मना नहीं कर पाईं। फिल्म के बारे में बताते हुए चंद्रा जी भावुक होकर अपने बेटे का शुक्रिया अदा करते हुए कहती हैं कि यह बेहद भावनात्मक फिल्म है जो उनकी निजी जिंदगी की कहानी है, उम्मीद है सबको पसंद आएगी।
मंत्रा के दिल के करीब है यह फिल्म
आपने मंत्रा को अब तक टीवी शो होस्ट करते, रेडियो शो करते और एक्टिंग करते ही देखा होगा, लेकिन इस बार वो डॉयरेक्शन में आ रहे हैं। हालांकि वो इससे पहले भी अपने होम प्रोडक्शन में दो शॉर्ट फिल्में 'सौदादे' और 'मृगतृष्णा' डॉयरेक्ट कर चुके हैं। यही नहीं उनको चौथे बंगलोर शॉर्ट फिल्म में 'Khatara' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है। Deja Brew मंत्रा की तीसरी शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मंत्रा बताते हैं कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है, हो भी क्यों न यह उनके मां की कहानी है जिसकी उंगली थाम कर मंत्रा बड़े हुए और आज इस लायक बन चुके हैं कि वो अपनी मां का सपना पूरा कर पा रहे हैं।
क्या है Deja Brew?
इस शॉर्ट फिल्म की मंत्रा की मां के जीवन पर आधारित है। इसमें जीवन की सच्चाई को बहुत सलीके से उजागर किया गया है। इस फिल्म को मंत्रा ने फिल्ममेकर दिव्यांश गंजू के साथ मिलकर बनाई है। इस शॉर्ट फिल्म को पांचवें मुंबई शॉर्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'स्पेशल ज्यूरी अवार्ड' भी मिल चुका है।
इस शॉर्ट फिल्म के बारे में जानने के लिए आप मंत्रा के फेसबुक और ट्विटर पेज के अलावा उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
