दमदार है 'मुल्क' का टीजर, सच्ची कहानी पर है आधारित

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को देखने के बाद आप भी ट्रेलर और फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार करेंगे। फिल्म में ऋषि कपूर एक आरोपी और तापसी पन्नू उनकी वकील के रोल में दिखाई देंगी।
इसकी शुरुआत में यह बताया जाता है कि फिल्म की कहानी बनारस शहर की है और यह फिक्शन न होकर एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ऋषि कपूर एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिस पर देशद्रोही होने का आरोप लगा है। इन आरोपों के बाद लोग उन्हें पाकिस्तान जाओ जैसे ताने सुनाते हैं। फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार का नाम मुराद अली मोहम्मद है। तापसी पन्नू फिल्म में ऋषि की वकील बनी हैं उनके किरदार का नाम आरती मोहम्मद है। फिल्म की टैग लाइन है, 'मुल्क- जब खुद आपके अपने आपको अस्वीकार कर देते हैं।'
फिल्म के टीजर में मुराद अली मोहम्मद कहता है कि वह देशद्रोही नहीं है, लेकिन खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उसे कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है। इस लड़ाई में आरती, मुराद अली का साथ देती दिखती है। टीजर का एंड तापसी पन्नू के दमदार डायलॉग से होता है, जिसमें वह कहती हैं, ' एक मुल्क कागज़ों पर नक्शों की लकीरों से नहीं बंटता सर। मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से, धर्म से और जात से'।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
