रेखा ने किया छोटे परदे का रुख, इस शो में आएंगी नजर

शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा जैसी अभिनेत्रियां रिएलिटी शो में जज बन चुकी हैं और अब इस रास्ते पर रेखा भी चल पड़ी हैं। स्टार पर देशभक्ति थीम पर बेस्ड सिंगिंग रियलिटी शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ जल्द ही शुरू होने वाला है। अभी तक खबरें आ रही थीं कि रैपर बादशाह, सुनिधि चौहान और प्रीतम इस शो में जज की भूमिका अदा करेंगे लेकिन अब इसमें रेखा का भी नाम जुड़ गया है।
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा भी शो का पार्ट बनेंगी। रेखा इस शो बतौर सेलेब्रिटी जज बनकर नजर आएंगी। मेकर्स के करीबी सूत्रों ने अमरउजाला को जानकारी दी है कि तीन जज के साथ उन्हें शो में सितारों की चमक बढ़ाने के लिये लिया गया है। ‘दिल है हिंदुस्तानी’ के सीजन 2 में दर्शक ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की भरपूर चमक देख सकेंगे। रेखा शो ‘सुपर डांसर्स’ में भी नजर आई थीं।
रेखा को बॉलीवुड में उनकी दमदार एक्टिंग और डांस के लिए जाना जाता है। आज भी वो खूबसूरती के मामले में सारी एक्ट्रेसेस को बराबर टक्कर देती हैं। रेखा को एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक से भी बहुत लगाव है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
