असली है फिल्म 'राज़ी' की कहानी, इस भारतीय लड़की के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

आलिया भट्ट की फिल्म 'राज़ी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और ये काफी पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'राज़ी' फिल्म एक नॉवेल पर बनी है जिसका नाम कॉलिंग सहमत (Calling Sehmat) है। इस नॉवेल को पूर्व नौसेना अधिकारी हरिंदर सिक्का ने लिखा । ये नॉवेल 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में अंडरकवर एजेंट बनकर पाकिस्तान जाने वाली भारतीय कश्मीरी लड़की की ज़िंदगी पर लिखी गई है।
हरिंदर सिक्का 1999 कारगिल यद्ध को कवर कर रहे थे। द हिंदू को दिए इंटरव्यू में वो कथित विफलता के लिए भारतीय आर्मी पर काफी गुस्साए हुए थे। उन्होंने खुफिया विभाग में कुछ लोगों के देशभक्ति पर सवाल उठाया था। इसके बाद वहएक आर्मी ऑफिसर से मिले जिसने अपनी मां सहमत (बदला हुआ नाम) की कहानी सुनाई। उनकी कहानी पर ही हरिंदर सिक्का ने ये नॉवेल लिख दी। अब फिल्म में सहमत के किरदार को आलिया भट्ट निभा रही हैं।सहमत एक कश्मीरी बिजनेसमैन की बेटी थी, जिसे जासूसी की ट्रेनिंग दी गई और उसकी शादी पाकिस्तानी ऑफिसर से कराई गई थी। शादी इसलिए कराई गई ताकि वो पाकिस्तान में रहकर 1971 युद्ध के दौरान पाकिस्तान की खूफिया जानकारी भारत को दे सकें। हरिंदर सिक्का ने इस स्टोरी के लिए सहमत को ढूंढ निकाला जो उस वक्त पंजाब के मलरकोटला में रहती थीं। हालांकि शुरुआत में वह अपनी कहानी सुनाने के लिए तैयार नहीं हुईं लेकिन बाद में बाद में उन्होंने जो जानकारी दी वो बिलकुल भारतीय इंटेलिजेंस रिपोर्ट से मेल खाती थी। उन्होंने सबसे बड़ी जानकारी ये बताई थी कि पाकिस्तान भारत के आईएनएस विराट को डुबोना चाहता था, वो उनका सबसे बड़ा प्लान था। सहमत की जानकारी के बाद पाकिस्तान के इस प्लान को फेल कर दिया गया और भारत की शान माने जाने वाले आईएनएस विराट को बचाया गया।ऑपरेशन खत्म होने के बाद सहमत अपने बेटे के साथ वापस भारत लौट आईं और बेटे को इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनाया। उनका बेटा अब इंडियन आर्मी में नहीं है और सहमत की मौत हो चुकी है लेकिन उनकी देशभक्ति, साहस और उनके दृढ़ संकल्प को आज भी याद किया जाता है, जो उन्हें रियल लाइफ हीरो बनाता है। अब इस किरदार को आलिया भट्ट निभा रही हैं। बड़े पर्दे पर देखना होगा कि आलिया इस किरदार को कैसा निभा पाती हैं।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
