बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और साउथ हसीना साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ अपने ऑफिशियल एलान से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार यश सह-निर्माता हैं। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘रामायण’ को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि ‘रामायण’ का प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद है।
रामायण के मेकर्स के बीच फिल्म के राइट्स को लेकर कानूनी जंग छिड़ गई है। रामायण के मेकर्स के बीच बीती अप्रैल में चर्चा हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो मामला मेकर्स के बीच पूरा भुगतान ना करने को लेकर है, ऐसे में फिल्म के दोनों ही मेकर्स अधूरी पेमेंट्स पर भिड़ रहे हैं।
अल्लू मंटेना ने अपनी कंपनी मीडिया वेंचर्स एलएलपी के पास ही रामायण के राइट्स रखने का मन बनाया है। दूसरी तरफ प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी फिल्म की स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करता है तो वह कॉपीराउट केस में आ जाएगा। मीडिया वेंचर्स एलएलपी के नोटिस में साफ लिखा है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का ‘रामायण’ में कोई अधिकार या मालिकाना नहीं है।