संजय दत्त जैसे दिग्गज स्टार के साथ आ रही है रणवीर सिंह की अगली फिल्म

रणवीर सिंह की अगली फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है। उनकी आने वाली फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नजर आने वाले हैं। अब इस लिस्ट में यामी गौतम का नाम भी जुड़ गया है। इस फिल्म को यामी के पति आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। आदित्य वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विकी कौशल के साथ काम किया था। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद आदित्य की यह दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर हल्ला मच चुका है। रणवीर सिंह के फैंस के लिए यह न्यूज किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नहीं दिखे।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आदित्य धर धुरंधर फिल्म बना रहे हैं, जो मास एक्शन फिल्म होगी। इसके लिए यामी गौतम और रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे। यह पहली बार है, जब रणवीर सिंह और यामी गौतम साथ में काम करेंगे। फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह एक मिशन पर बेस्ड फिल्म है, जो पाकिस्तान से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि साल 2013 में रिलीज हुई निखिल आडवाणी की फिल्म डी-डे में यही कहानी दिखाई थी, लेकिन धुरंधर ऐसी ही होगी या इससे अलग इसका खुलासा नहीं हुआ है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

कहा जा रहा है कि फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म इस महीने के अंत शुरू हो सकती है और फिल्म की शूटिंग भारत और इससे बाहर के देशों में भी शूट होगी। आदित्य धर ने खुद इस फिल्म को लिखा है और जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। वहीं, फिल्म को साल 2025 के दूसरे हाफ में रिलीज करने की तैयारी है।

इस साल पहली बार पिता बनेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह इन दिनों पहली बार पिता बनने का इंतजार कर रहे हैं। रणवीर की स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण पेट से हैं और सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। दीपिका को बीती 27 जून को रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ देखा जा रहा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.