अपने भाई से अलग हो चुके फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने मुंबई में एक नए प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ करीब आधा दर्जन फिल्मों का ऐलान किया। इन फिल्मों में अनुपम खेर से लेकर इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और एशा देओल तक नज़र आएंगी। लेकिन निर्माता अजय मुरडिया के साथ हुई महेश भट्ट की इस नई दोस्ती के नए किस्से से ज्यादा सुर्खियां बन गई महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के साथ लिव इन रिलेशन में रह चुके अभिनेता रणवीर शौरी के एक नए खुलासे से।
साल 2010 में पूजा भट्ट से अलग होने के बाद रणवीर ने अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ शादी की थी। एक साक्षात्कार के दौरान रणवीर बताते हैं, “महेश भट्ट ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था। मै उनकी बहुत इज्ज़त करता था, लेकिन उन्होने मेरे साथ ही गेम कर दिया। मुझे बहुत बाद में पता चला की वो अपनी इज्ज़त करने वालों को ही बेवकूफ बनाते हैं और उन्हें अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते हैं।”
रणवीर ने उन दिनों शराब के नशे में पूजा भट्ट को मारने की खबरों का भी नए सिरे से खुलासा किया। रणवीर बताते हैं कि उन पर हाथ पहले पूजा के भाई ने उठाया था और इस झगड़े के बाद महेश भट्ट और रणवीर के पिता ने बात चीत करके मामला शांत करा दिया था। रणवीर शौरी का आरोप है कि इतना सब होने के बाद महेश भट्ट ने उनको नशेबाज़ साबित करने के लिए अपने खास दोस्तों के जरिये उनके खिलाफ खबरें ‘प्लांट’ कराई गई। रणवीर शौरी को हाल ही में ‘ बिग बॉस ओटीटी 3 ‘ कि वजह से ख़ासी चर्चा मिली है। रणवीर ट्रॉफी तो नहीं जीत सके लेकिन इन चर्चाओं ने रमवीर को फिर से सुर्खियों में ला दिया। केके मेनन के साथ उनकी उनकी एक नई सीरीज भी बुधवार से जियो सिनेमा एप पर प्रसारित हो चुकी है।