रंगून ट्रेलर रिलीज, दूसरे विश्व युद्ध का बैकग्राउंड और लव ट्राएंगल

विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ के लव ट्राएंगल पर बनी इस फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के दृश्यों के साथ शुरु होती लग रही है। ओमकारा और हैदर जैसी शानदार फिल्में देने वाले विशाल भारद्वाज एक बार फिर सिनेमा घरों में कमाल करने वाले हैं।
रंगून के ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की भारी आवाज के साथ होती है...सन 1944, सारी दुनिया जंग के जुनून में है...
फिल्म में दूसरे विश्व युद्ध के बैकग्राउंड में लव ट्राएंगल दिखाया गया है। शाहिद एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। कंगना का किरदार 40 के दशक के फिल्मों की एक खूबसूरत अदाकारा मिस जूलिया का किरदार निभा रहीं हैं। कंगना रनौत ने फिल्म में यूनिवर्सल सवाल 'खूबसूरत लड़कियां बेवकूफ क्यों होती है?' का भी जवाब दिया है।
रंगून की स्टोरी लाइन, लव, वॉर एंड डिसीट है। विशाल भारद्वाज पहले भी मोहब्बत और षड्यंत्र पर मकबूल जैसी फिल्म दर्शकों को दे चुके हैं जो विलियम शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ पर आधारित थी। रंगून को देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा कि यह मकबूल से कैसे अलग है।
बताया जाता है कि विशाल भारद्वाज ने ओमकारा (2006) फिल्म के बाद इस फिल्म को शूट करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म की शूटिंग रुकती चली गई। पहले इसको जूलिया नाम भी दिया गया था।
फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है, फिलहाल अभी आप इसका ट्रेलर यहां देखिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
