संजू ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही मचाया धमाल, इतने की हुई कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म ‘Sanju’ बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ आम जनता भी काफी उत्साहित थी और इतना ही नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग का भी परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। ऐसे में ये अनुमान तो लगाया ही जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर मचाएगी।
फिल्म के एडवांस 52 हजार टिकट्स कुछ ही वक्त में बिक गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘Sanju’ की एडवांस बुकिंग बीते बुधवार से शुरू हो गई थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म आपेनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है तो वहीं ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 35 करोड़ रुपए का भी व्यापार करने में सफल हो सकती है। यदि ऐसा हो जाता है तो फिल्म इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होगी।
इस फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म महज 3 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने सलमान खान स्टारर ‘रेस-3’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी-2’, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, ‘संजू’ के जरिए रणबीर कपूर को उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
‘Sanju’ फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 32 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘संजू’ फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
