राजकुमार राव की प्रेमिका ने ओपन लेटर लिखकर खोले ये राज

राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी आजकल चर्चा में है, आशिक भी इस जोड़े के फैन होते जा रहे हैं। फरवरी यानि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है और ऐसे मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने ओपन लेटर लिखकर एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया है।
पत्रलेखा ने एक पोस्ट में राजकुमार राव के लिए अपनी फिलिंग्स को बयां किया है। पोस्ट का हर शब्द पढ़कर अपने आप में खास है इसे पढ़कर हर प्रेमी अपनी पत्रलेखा जैसी प्रेमिका चाहेगा और हर प्रेमिका राजकुमार राव जैसा प्रेमी। पत्रलेखा ने लिखा, जब मैंने पहली बार राजकुमार राव को फिल्म लव सेक्स और धोखा में देखा था, उनके मन में राजकुमार राव की छवि बिल्कुल खराब हो गई थी। पत्रलेखा ने आगे लिखा है कि राजकुमार राव ने पहली बार एक एड फिल्म में उन्हें देखा था, और तभी उन्होंने सोच लिया कि वो पत्रलेखा से ही शादी करेंगे।
ये भी पढ़ें: बिटिया ने जन्म लिया, हमारे अंगना फूल बरसे
हमने जब साथ में काम करना शुरू किया तो जैसे चमत्कार हो गया। हम काम को लेकर बात करने लगे, सिनेमा को लेकर हम एक जैसे थे। मैंने उनका संघर्ष देखा जहां वो कभी पीछे नहीं हटे। तो फिर कैसे हम दोनों एक दूसरे के प्यार में न पड़ते। हम डेट पर नहीं गए, मूवीज नहीं गए, लांग ड्राइव पर नहीं गए। हम अपने घरों में बैठे होते थे, इसके बीच भी जो हुआ वो सब हमारी आपसी अंडरस्टैडिंग पर था। मुझे याद है कैसे एक बार मुझसे मिलने के लिए वो लेट हो गए थे तो वो एयरपोर्ट से जुहू दौड़ते हुए आए थे। यहां तक की जब हम बहुत ज्यादा नहीं कमाते थे उन्होंने मुझे मेरा पंसदीदा बैग गिफ्ट किया था, जो काफी महंगा भी था। कुछ सालों बाद उसे किसी ने लंदन में चुरा लिया था। मेरी उससे बहुत यादें जुड़ी थीं क्योंकि वो उन्होंने तब खरीदा था जब उनके पास भी ज्यादा पैसे नहीं थे। कुछ साल बाद मेरे होटल में बिल्कुल वैसा ही बैग रखा था। इन छोटी-छोटी चीजों ने मुझे एहसास कराया कि मैं कितनी लकी हूं कि वो मेरे लाइफ में हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि वो भी यही कहते हैं कि वो लकी हैं। एक रिलेशनशिप के लिए ये सब बहुत जरूरी है। हम दोनों एक दूसरे को बेहतरीन चीजें याद दिलाते रहते हैं। उन्होंने एक बार मुझे बताया जब मैं उनकी मां से मिलकर आई कि मुझे ऐसा फील हो रहा है कि से अंतिम लड़की है जिससे मैं मिल रही हूं। हमारे रिश्ते को आठ साल हो गए हैं।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
