रजनीकांत की फिल्म '2.0' ने छुआ जादुई आंकड़ा, कर डाली रिकॉर्डतोड़ कमाई

बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की रोबोट 2.0 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करते हुए एक ऐसा जादुई आंकड़ा छुआ है, जिसे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ही स्टार्स कर पाते हैं। ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 12 दिन के भीतर 600 करोड़ रुपए का जादुई आंकड़ा छू लिया। इतना ही नहीं, फैन्स उम्मीद जता जा रहे हैं कि रजनीकांत व अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' दूसरे हफ्ते के वीकेंड तक 700 करोड़ तक आसानी से कमा लेगी।

बुधवार को रमेश बाला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी थी कि फिल्म ने भारत में नेट 365 करोड़ रुपये और ग्रॉस 455 करोड़ रुपये कमाए हैं। 3डी समेत ये कमाई 485 करोड़ रुपये की है। विदेश में फिल्म ने 135 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए हैं। इस तरह फिल्म ने 11 दिन में 620 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी रजनीकांत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
ये भी पढ़ें:- 2.0 मूवी पर क्या बोली जनता, खुद देख लीजिए
रजनीकांत की '2.0' ने बुकमायशो पर भी तहलका मचाया है और यहां हुई टिकट बुकिंग से ही लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बुकमायशो के मुताबिक रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' की लगभग 50 लाख टिकटें बिकी हैं और वह भी फिल्म के रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सीधे-सीधे 100 करोड़ रुपये जुड़ गए। '2.0' ने प्रति सेकंड 16 टिकटें बेचने का भी अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। इससे आगे सिर्फ 'बाहुबली-2' का ही नंबर आता है।
ये भी पढ़ें:- 2.0 मूवी रिव्यू...चिट्टी और पक्षी राजन की लड़ाई देखकर सोचेंगे, अब मोबाइल का क्या होगा?
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
