पहले सप्ताह में ही 'रेड' ने की धमाकेदार कमाई

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन व इलियाना डीक्रूज की फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने तीन दिन में 41.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म की हर दिन की कमाई लगातार बढ़ रही है।
अजय देवगन की इस फिल्म को सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स द्वारा भी सराहा गया है। फिल्म में सौरभ शुक्ला विलेन की भूमिका में हैं और उनके किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में नजर आईं पुष्पा जोशी भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और उनकी एक्टिंग को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में दिखाए गए रीक्रिएटिड गानों को राहत फतेह अली खान ने गाया है और फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है।
कमाई के मामले में अभी तक फिल्म 'पद्मावत' के बाद दूसरी फिल्म बन गई है। देश के कई हिस्सों में 'रेड' की कमाई लगातार बढ़ रही है लेकिन यूपी के आगरा, वाराणसी, कानपुर जैसे शहरों में 40 से 50% की बढ़ोतरी ही हुई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, 'रेड' को 'पद्मावत' के बाद इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। बता दें, फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला।
फिल्म में अजय देवगन डेप्युटी कमिश्नर का किरदार निभा रहे हैं और इलियाना डिक्रूज उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन लखनऊ के इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रसाद पांडे की भूमिका में हैं। शरद ने एक व्यापारी सरदार इंद्र सिंह के घर पर साल 1981 में छापा मारा था और एक करोड़ 60 लाख रुपए का कैश और सोना जब्त किया था। यह रेड 18 घंटे तक चली थी जिसमें 45 लोग लगातार सिर्फ नोट गिनने के लिए बैठे रहे थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
