रेस-3 का पहला पोस्टर रिलीज, दमदार अवतार में दिखे सलमान

बॉलीवुड के पंसदीदा सलमान खान जल्द ही फिल्म रेस 3 में दिखेगें। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें दबंग खान एक बार फिर दमदार दिख रहे हैं। पोस्टर में सलमान ने एक हाथ में गन पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ में उन्होंने अपने सूट की जैकेट पकड़े हुए हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सलमान खान का नाम सिकंदर है।
रेमो डीसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे कलाकार नजर आएंगे।
सलमान खान ने अपने ट्विटर पर इस फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस हफ्ते अपनी टीम से मिलवाने वाले हैं और फिल्म में उनका नाम सिकंदर है। सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'इस हफ्ते मिलाता हूं रेस 3 की फैमिली से... मेरा नाम है सिकंदर...'
सलमान ही नहीं बल्कि फिल्म की स्टार कास्ट ने भी ने भी उनके इस पोस्टर को शेयर किया है। अनिल कपूर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'यह है हमारा पहला रेसर सिकंदर... जिसके लिए फैमिली एक शब्द नहीं बल्कि एक वाक्य है'।
वहीं बॉबी देओल ने लिखा, 'सिंकदर एक अच्छा दोस्त और अच्छा पार्टनर'। सलमान खान पहली बार इस हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं। इससे पहले इस फिल्म में सैफ अली खान ने फिल्म में लीड भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
