Pushpa-2 OTT Release, जानें कब और कहां देख सकते हैं यह ब्लॉकबस्टर फिल्म

सुपरस्टार Allu Arjun की बहुप्रतीक्षित फिल्म “Pushpa-2” बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल के साथ ही पिछले साल की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच फिल्म के OTT रिलीज को लेकर काफी अटकलें चल रही थीं। जिसपर से अब फिल्म के मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है।

कुछ दर्शकों ने फिल्म के OTT रिलीज को लेकर अनुमान लगाया था कि फिल्म 9 जनवरी तक OTT प्लेटफार्मस पर रिलीज की जाएगी। ग्लोबल स्टेज पर फिल्म ने 1500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

“Pushpa-2 The Rule” फिल्म के OTT रिलीज की अटकलों पर फिल्म के मेकर्स ने विराम लगा दिया है। मेकर्स ने कहा है कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म सिनेमाघरों में 56 दिन पूरा करने से पहले किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू नहीं करेगी। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से मेकर्स ने इस जानकारी को साझा किया है। मेकर्स ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा कि “#Pushpa-2TheRule के ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ अफवाहें चल रही थी, इस हालिडे सीजन में केवल बड़े स्क्रीन पर सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा-2 का आनंद लें” । दर्शक 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर ना जाएं।

फिल्म के OTT रिलीज को लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि फरवरी 2025 में फिल्म OTT पर रिलीज कर दी जाएगी, वहीं कुछ का अनुमान था कि फिल्म 9 जनवरी को OTT पर रिलीज होगी, लेकिन मेकर्स ने तत्काल प्रभाव से इन सभी अफवाहों पर प्रतिक्रिया देकर पिक्चर साफ कर दी है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.