Pushpa 2 के एक्शन सीन्स ने मचाया तहलका, हॉलीवुड से बेहतर बताई फाइट सीन क्वालिटी

साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की बहुप्रतीक्षित फिल्म Pushpa 2 ने OTT Platforms पर रिलीज होते ही दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। 30 जनवरी को Netflix पर स्ट्रीमिंग के बाद फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। विदेशी दर्शक फिल्म के दमदार एक्शन पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कुछ ने तो इसे हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से भी बेहतर बताया है।

विदेशी दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन

Pushpa 2 के OTT Release के बाद खासकर अमेरिका में इस फिल्म के एक्शन सीन्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है। एक 2 मिनट 3 सेकंड का एक्शन सीन 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 97 हजार लाइक्स बटोर चुका है।

एक अमेरिकी यूजर ने लिखा, “मार्वल में इतनी क्रिएटिविटी नहीं है, उनके पास बजट तो है, लेकिन ऐसे इनोवेटिव एक्शन नहीं!”
एक अन्य ने कमेंट किया, “भले ही इसमें फिजिक्स की धज्जियां उड़ रही हों, लेकिन यह देखने में बेहद शानदार है!”
एक और यूजर ने लिखा, “डैम, हॉलीवुड भी ऐसा नहीं कर सकता!”

हालांकि, कुछ यूजर्स ने फिल्म के भौतिकी को नकारते हुए व्यंग्य भी किया। एक ने कहा, “ये कैसे उड़ जाता है बिना पंखों के?” जबकि एक अन्य ने लिखा, “यह सीन देखकर पुराने कुंग-फू फिल्मों की याद आ गई, जहां फिजिक्स छुट्टी पर चला जाता था।”

बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन

बॉक्स ऑफिस पर भी Pushpa 2 ने तहलका मचा दिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 62 दिनों में भारत में ₹1233.83 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा ₹1741.75 करोड़ तक पहुंच चुका है। मंगलवार को फिल्म ने ₹3 लाख की कमाई दर्ज की।

अल्लू अर्जुन की पावरफुल परफॉर्मेंस

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के स्टाइलिश एक्शन, दमदार डायलॉग्स और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया है।

Pushpa 2 सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैंस के दिलों पर राज कर रही है। इसके शानदार एक्शन सीन्स को हॉलीवुड से बेहतर बताया जा रहा है, जिससे यह फिल्म भारतीय सिनेमा की नई ऊंचाइयों को छू रही है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.