सपना चौधरी रागिनियों के मंच पर कभी बस ये नाम ही हजारों की भीड़ जुटा देने के लिए बहुत हुआ करता था। होटलों, डांस बार और पब में बाउंसरों की सुरक्षा के बीच नाचने वाली युवतियों को हाशियों पर धकेलते हुए सपना चौधरी ने उस हरियाणा राज्य में हजारों की भीड़ के सामने खुले मंच पर नाच का तहलका मचा दिया। जहां बेटियों की संख्या बेटों के मुक़ाबले देश में सबसे कम रही। सपना चौधरी कहती हैं मेरे लिए ये सब करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा। हजारों घूरती आँखों के बीच मुझे अपना हुनर पेश करना पड़ता था। इन्हीं सपना चौधरी पर अब एक हिन्दी फिल्म सपना मैडम बनने जा रही है।
निर्माता विनय भारद्वाज के इस ऐलान से मशहूर हनी सिंह इतने प्रसन्न हुए की उन्होने कालजयी गीतकार लक्ष्मीचंद की लिखी एक मशहूर रागिनी को इस फिल्म के लिए मुफ्त में फिर से रचकर निर्माता को देने की बात कही है। फिल्म मैडम सपना में सपना की कहानी उनके छोटे घर से निकालकर बिगबॉस के घर तक आएगी और यहाँ से निकलकर उन सारे ठिकानो पर जाएगी जहां-जहां सपना ने अपने कदमों के निशान छोड़े हैं।
सपना चौधरी कहती हैं मेरी जिंदगी बहुत फिल्मी रही है और मैं खुश हूँ की इस जीवन पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। लोगों ने जब मुझे सपना मैडम कहकर बुलाना शुरू किया था तो वही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि थी और अब निर्माता विनय भारद्वाज ने इस नाम को दुनिया भर में पहुंचाने का फैसला किया है। तो मैं उनका यह अहसान कभी नहीं चुका पाऊँगी।