साल 1999 में आई तनुजा चंद्रा निर्देशित थ्रिलर फिल्म संघर्ष में अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में प्रीटी जिंटा के किरदार को खूब सराहा गया था। अब प्रीटी की क्वाहिश है की इस फिल्म का सीकवल बने। दरअसल x पर सवाल जवाब के क्रम में एक प्रशंशक की वो किस फिल्म का सीक्व्ल बनते देखना चाहती है।
प्रीटी ने कहा निश्चित रूप से संघर्ष। एक यूजर ने पंजाब इलेवेन की सहमालिकिन प्रीटी क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में कुछ कहने को कहा। जवाब में जवाब में प्रीटी ने कहा मुझे मैदान पर उनकी आक्रामकता और जीतने की इच्छा बहुत पसंद है। अपनी तारीफ पर उन्होने धन्यवाद करते हुए लिखा की मैं बस इतना कह सकती हूँ की आप अपनी उम्र को स्वीकार करें। खुद से प्यार कर्ण और अपने शरीर का सम्मान करें।