कपिल का साथ छोड़ जल्द ही इस शो में नजर आएंगे 'डॉक्टर गुलाटी'

छोटे पर्दे पर दर्शकों को कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर गुलाटी के किरदार से गुदगुदाने वाले 'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियंस सुनील ग्रोवर जल्द ही 'द कॉमेडी फैमिली' में नजर आएंगे।
इस शो में उनके साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी नजर आएंगी। सुनील ने इस शो का पोस्टर फेसबुक पर पोस्ट किया है। बताते चलें कि कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर ने हुई अनबन के बाद शो छोड़ दिया था, बाद में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी कपिल का साथ छोड़कर सुनील के साथ आ गए।
फेसबुक पर पोस्टर पोस्ट करते हुए सुनील ने लिखा है, "Ahmedabad see you on 27th May! Garmi ma Mango Khau su! Badha sathe aau chu..!"
पोस्टर में दिख रहे हैं डॉ. गुलाटी और रिंकू भाभी
पोस्टर में सुनील ग्रोवर के दो अवतार (डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी) देखने को मिल रहे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में इन्हीं रोल्स के कारण सुनील को दर्शक खासा पसंद करते हैं। सुनील, अली, चंदन और सुगंधा के अलावा कपिल के साथ काम कर चुकीं रोशनी चोपड़ा और संकेत भोसले भी पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं।
पहली दफा 'चंदू चाय वाला' भी हुआ खफा
चंदन प्रभाकर कपिल के दोस्त हैं और वे 'द कपिल शर्मा शो' में चंदू चायवाले का रोल कर रहे थे। लेकिन मार्च में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान कपिल ने जब चंदन के साथ बदसलूकी की थी तो उन्होंने शो छोड़ दिया। इसके बाद पहला मौक़ा है, जब चंदन किसी शो (द कॉमेडी फैमिली) में दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान कपिल और सुनील का झगड़ा भी हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लौटते वक्त शराब के नशे में कपिल ने सुनील को न केवल गालियां दी थीं, बल्कि उनपर हाथ भी उठा दिया था। इसके बाद सुनील भी शो से बाहर हो गए। सुनील और चंदन के सपोर्ट में अली और सुगंधा ने भी शो छोड़ दिया है।
अलविदा कहने के बाद सुनील ने नहीं देखा कपिल का शो
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं बहुत बिजी था, इसलिए मैंने छोड़ने के बाद कपिल शर्मा शो का कोई एपिसोड नहीं देखा। हां, इसके कुछ प्रोमोज जरूर देखे हैं। इंटरव्यू के दौरान जब सुनील से पूछा गया कि क्या 'द कपिल शर्मा शो' पर लौटने का कोई चांस है? तो उन्होंने कहा, "फिलहाल, मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं है।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
