पीएम मोदी बायोपिक: इन 09 गेटअप में दिखेगी नरेन्द्र मोदी की झलक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर चर्चा में है। इसके निर्माताओं ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते दूसरे पोस्टर लॉन्च इवेंट को कैंसिल कर दिया है। इन पोस्टर्स में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री के 09 विभिन्न गेटअप्स में नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी जवानी से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का पूरा सफर साफ नजर आ रहा है। फिल्म का पोस्टर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जारी करना था, लेकिन पर्रिकर के निधन के चलते इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, वह इससे पहले सरबजीत, भूमि, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म 12 अप्रैल को पूरे देश में रिलीज होनी है।
यह खबर भी पढ़ें- कलंक का टीजर लॉन्च, जानिए क्या है इस मल्टी स्टारर फिल्म में खास
संन्यासी से लेकर पीएम तक का लुक
इन पोस्टर्स में प्रधानमंत्री के रूप में विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। इनमें वह नौ विभिन्न गेटअप में हैं। इसमें एक जगह वह आरएसएस की टोपी लगाए हुए हैं। वहीं एक गेटअप में वह संन्यासियों वाले भगवा वस्त्र पहने हैं। कई गेटअप में वह पगड़ी भी पहने हुए हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इन पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। लोगों को यह गेटअप काफी पसंद आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें- एवेंजर्स-द एंडगेम का भारत से शुरू होगा प्रचार, अगले महीने आएंगे डायरेक्टर
शुरू हो गई है शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग भी बहुत तेजी में हो रही है। इसी हफ्ते फिल्म की शूटिंग देहरादून में हुई थी। जिसमें अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कई दृश्यों में अभिनय किया। फिल्म की शूटिंग देहरादून के वन अनुसंधान परिसर (एफआरआई) में भी की गई। इसमें हल्के भूरे रंग के कुर्ते में नजर आ रहे विवेक ओबेरॉय को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूत्रों के अनुसार फिल्म का ज्यादातर भाग उत्तराखंड में शूट किया जा रहा है। फिल्म में मोदी के संघर्ष के दिनों से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का पूरा सफर देखने को मिलेगा।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
