एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर में एक दुखद घटना घटित हुई है। उनकी बहन सरिता तिवारी और बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी बीते शनिवार करीब शाम 4 बजे एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दुख की बात यह है कि दुर्घटना में राजेश तिवारी की मौत हो गई, जबकि सरिता तिवारी गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल सरिता का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब चार बजे के आसपास दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर निरसा बाजार में हुई। बताया जा रहा है कि राजेश और सरिता बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन जा रहे थे।
निरसा मार्केट चौक पहुंचने से पहले ही उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके राजेश और सरिता को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सरिता की हालत गंभीर बताई जा रही थी उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी एचओडी डॉ. दिनेश कुमार गिन्दौरिया ने न्यूज एजेंसी को सरिता की हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंकज त्रिपाठी की बहन के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।