Oscars 2017: 'द जंगलबुक' ने जीता बेस्ट विजुअल इफेक्ट का अवॉर्ड

पूरी दुनिया में फिल्मों को लेकर सबसे बड़ा पुरस्कार समारोह 89वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर सेरेमनी लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में शुरू हो चुकी है।
ऑस्कर के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा जहां सिल्वर गाउन में नजर आईं तो वहीं 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के एक्टर देव पटेल अपनी मां के साथ दिखे। उनके अलावा रुथ नेगा, सोफिया कार्सन, ताराजी पी हेनसन, जेसिका बेल और जस्टिन टिम्बरलेक जैसे स्टार्स भी नजर आए।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए 'द जंगल बुक' को मिला अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म
बेस्ट एक्ट्रेस
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग
प्रियंका चोपड़ा भी रेड कॉरपेट पर दिखीं
देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूके
भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूक गए हैं। अमेरिकी अभिनेता महर्रशाला अली ने फिल्म 'मूनलाइट' में अपनी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है। देव ने अपनी मां अनीता के साथ ऑस्कर में शिरकत की थी। देव अपनी फिल्म 'लॉयन' के लिए नामांकित थे। लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हो रहे ऑस्कर समारोह में हो रहा है। अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर ने विजेता अली को ऑस्कर दिया। महर्रशाला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
